देहरादून के दून अस्पताल में 15 दिन में बनेगा 30 बेड का आईसीयू वार्ड

कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं के मोर्चे भी कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में 15 दिन के भीतर 30 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है।


 

इसमें वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी। दून अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के प्रशासनिक भवन में यह आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है। आनन-फानन में युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।



अगले 15 दिन में आईसीयू बेड वार तैयार करने के निर्देश



राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सरकार के स्तर पर जल संस्थान को आईसीयू वार्ड में बेड मॉनिटर वेंटिलेटर लगाने का काम दिया गया है।

 

शुक्रवार से यहां काम शुरू हो गया है। अगले 15 दिन में आईसीयू बेड वार तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे किसी मरीज की हालत बिगड़ने पर यहां रखा जा सके।

 

बता दें कि अस्पताल में 23 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड पहले ही बनाए गए हैं। जबकि अस्पताल में इस वक्त सिर्फ एक आईसीयू वार्ड है। जिसमें महज पांच आईसीयू बेड है।